उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
फरेन्दा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा बडहरा देवी चरन में जल जीवन मिशन के तहत संज्ञान द्वारा ग्राम पंचायत बड़हरा देवी चरण और परसा महंत में ग्रामीण तथा जल सखियों में ग्रे वाटर प्रबंधन, पानी की बचत, पानी का न्यायपूर्ण व समुचित उपयोग, पानी की गुणवत्ता आदि पर जानकारी दी। ट्रेनर शिवम जायसवाल संयोजक नवीन सोनकर ने बताया कि पानी के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ाना होगा और 
रोगों से शरीर को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए हमें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा। जिसमें पीने के पानी की शुद्धता पर ध्यान रखना होगा क्योंकि विषैला पानी पीने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। व 
जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत परिसर में बने कक्ष में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक जन सहयोग और जागरूकता के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक जन सहयोग और जागरूकता के लिए संज्ञान लखनऊ द्वारा ग्रामसभा स्तर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। *जिसमें मुख्य अतिथि-रहें ग्राम प्रधान सर्वानंद मिश्रा जिन्होंने* कहा की जिस तेजी से जाने और अनजाने में जंगलों को नष्ट किया जा रहा है उससे हमारे आसपास का पर्यावरण तो असंतुलित हो ही रहा है साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन पर भी संकट मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि पेड़ कटने से प्राकृतिक जल के श्रोत सूख रहे हैं जिससे अब जल संकट की समस्या विकट रूप लेती जा रही है। उन्होंने कहा की नदी-नालों के किनारों की जमीन और जंगल काटकर जिस तरह से जमीन का दोहन किया जा रहा है यह आने वाली पीढ़ी के अस्तित्व के लिए भी खतरा है। यह भी कहा कि बिना बेटियों के समाज की परिकल्पना भी कैसे की जा सकती है।   

इस दौरान जल सखी ,समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण मौजूद रहें !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने