आई फ्लू से अस्पतालों में आंखों के मरीज बढ़े

उतरौला(बलरामपुर) बदलते मौसम और उमस भरी गर्मी में आई फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है।सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के पास आंखों की समस्या के मरीज बढ़ रहे हैं।मंगलवार को उतरौला सीएचसी पर 368 मरीज देखे ग‌ए जिसमें 100 से अधिक मरीज आंखों की समस्या के थे।डाक्टरों ने बताया कि आई फ्लू से पीड़ित लोगों को ठीक होने में लगभग सात दिन लग रहे हैं।
        सीएचसी उतरौला अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आंखों से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा पिछले एक सप्ताह से तेजी से बढ़ रहा है।आंखों में आई ड्राप डालकर और दवा सेवन से ठीक हो ग‌ए।डाक्टर के अनुसार हर रोज औसतन 80से 100 मरीज आंख में दर्द ,भारीपन,खुजली,पानी और लालिमा की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।इनमें से सभी मरीजों को आई फ्लू यानी कंजिक्टिवाइटिस की शिकायत सामने आ रही है।

*क्या है आई फ्लू*

सीएचसी उतरौला अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह के अनुसार बारिश के बाद उमस से बिगड़े तापमान के मिजाज के कारण संक्रमण का खतरा पैदा हुआ है जो शुरूआत में आंखों में चुभन और दर्द करता है।एक दो दिन में व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती हैं और आंखों से पानी आने लगता है।उन्होंने कहा कि एक बात का ध्यान रखें आंखों को बार बार हाथों से न छुएं अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया ,तकिये के कवर,रूमाल,आंखों के मेक‌अप आदि को किसी से साझा न करें।बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उन्हें चश्मा लगाकर दें,और बचाव की सलाह दें।

असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने