उतरौला बलरामपुर धोखाधड़ी से शादी रचाने वाला वाला पुलिस ने हिरासत में लिया।
पीड़ित अब्दुल खालिक पुत्र मासूम अली शाह निवासी मोहल्ला रफी नगर उतरौला बलरामपुर के द्वारा थाना कोतवाली पर दिए गए प्रार्थना पत्र में अयाज पुत्र अज्ञात निवासी तकिया बनगवा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर पर आरोप लगाया है। कि उक्त लोगों ने हमारी लड़की के साथ शादी करने का रिश्ता अपने खलेरा भाई राजू के माध्यम से हमारे घर पर लेकर आए। जिसके पश्चात शादी तय हो गई। और अयाज को 70 हजार रुपए नगद व उसके साथ उपस्थित लोगों को नजराना के तौर पर 12 सौ रुपए व फल मिठाई देकर विदा किया गया। तत्यपश्चात शादी का दिन 12 अगस्त 2023 को शादी का दिन मुकर्रर कर दिया गया था। इसके तत्पश्चात उसके बाद शादी की तैयारी शुरू कर दिया गया। जब रिश्तेदारों में न्योता देना शुरू कर दिया गया उसी बीच जब अपने रिश्तेदार कपौवा हसमुल्लाह के यहां न्योता देने के लिए गया तो उन्होंने बताया कि इसकी शादी हो चुकी है इसके पास चार साल की एक लड़की भी है। इस बात की जानकारी होने के बाद हमारे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। और फिर अयाज के जीवन के बारे में पता लगाना शुरू किया तो यह बात सत्य पाया गया उक्त बात को लेकर थाना कोतवाली उतरौला में एक प्रार्थना पत्र दिया।
प्रार्थना पत्र पाते ही पुलिस ने दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर थाने पर बैठा दिया गया है।खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know