जौनपुर। प्रो वंदना सिंह ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति का लिया चार्ज
मनमानी नहीं घूमने पाएंगे विश्वविद्यालय के शिक्षक
छात्रो की समस्याओ का समाधान ही मेरी प्राथमिकता - कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की दूसरी महिला कुलपति के रूप में प्रोफेसर वंदना सिंह ने चार्ज लिया और उन्हें कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने चार्ज दिलाया। इस दौरान दोनों कुलपति एक दूसरे को गले लगा कर भावुक हो गई। प्रो निर्मला एस मौर्य ने कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि जो भी मेरे अधूरे कार्यो को पूरा कराया जाए।
इसके बाद कुलपति ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि छात्र हित उनकी समस्याओ का समाधान ही सर्वोपरि होगी, शिक्षा व्यवस्था, संसाधन गुणवत्ता सुधार ही मेरी प्राथमिकता होगी। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। उसके लिए पठन-पाठन नियमित क्लास पर जोर दिया जाएगा। इस विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षक मनमानी घूम नहीं पाएंगे, उन्हें रेगुलर अपनी उपस्थिति क्लास मे दर्ज करानी होगी। पढाने से कतराने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई होगी और छात्रों की उपस्थिति देखी जाएगी। महाविद्यालयो की भी प्रगति रिपोर्ट जाएगी। समय-समय पठन-पाठन डेवलपमेंट की रिपोर्ट लिया जाएगा। किसी लापरवाही से समझौता भी नहीं किया जाएगा। पठन-पाठन व्यवस्था में सभी तरह के सुधार किए जाएंगे। अनुसंधान शोध लाइब्रेरी स्किल डेवलपमेंट प्लेसमेंट आंतरिक सुधार पर फोकस किया जाएगा।
नैक मूल्यांकन पर उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी सारी बिंदुओं पर जानकारी कर उसे पर जो आवश्यक कदम होंगे उठाए जाएंगे। परीक्षा मूल्यांकन व्यवस्था में जो भी कमियां होगी उसमें सुधार किया जाएगा। अब बच्चों के रिजल्ट समय से नियमित घोषित होंगे। अभी हमने चार्ज लिया है सभी तरह की जानकारी करके शिक्षा गुणवत्ता उच्च स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव काम किए जाएंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार , वित्त अधिकारी संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, दीपक सिंह बबीता सिंह, प्रो बीवी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो राकेश कुमार यादव ,प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो संतोष कुमार प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो प्रमोद कुमार यादव ,डा राज बहादुर यादव,डा दिग्विजय सिंह राठौर, प्रोफेसर सौरभ पाल,डा सुनील सोनकर, डा अमित वत्स,डा धीरज सिंह, डा गिरधर मिश्र, पूर्व महामंत्री डा स्वतंत्र कुमार,नन्द किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, श्री नाथ यादव, मनीष वर्मा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know