स्वतंत्रता दिवस पर सभी अमृत सरोवरो पर किया जायेगा ध्वजारोहण।
राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का भी किया जायेगा आयोजन।
लखनऊ:10अगस्त 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 15अगस्त(स्वतंत्रता दिवस)के अवसर पर सरकार द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना से परिपूर्ण विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमे,ग्राम्य विकास विभाग की भी अहम भूमिका होगी।गत वर्षों की भांति प्रदेश के सभी अमृत सरोवरो पर झण्डारोहण किया जायेगा।इसी के साथ- साथ देश प्रेम की भावना को बलवती बनाने के उद्देश्य से अन्य प्रेरक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा। इसके लिए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारियों को जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ग्रामीणों से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत "तिरंगा यात्रा" सुबह ग्राम समुदाय द्वारा निकाली जाएगी, जो पूरे गांव को कवर करेगी और अमृत सरोवर स्थलों पर समाप्त होगी। अमृत सरोवर स्थल पर पहुंचने के बाद, गांव समुदाय के सदस्य अमृत सरोवर के आसपास और पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए "स्वच्छता शपथ लेंगे। वृक्षारोपण- पौधे लगाना और उनके नाम पर नामकरण करना रिश्तेदारों / परिचितों से उनकी देखभाल और स्थायित्व के लिए पौधों को गोद लेने की अपील की जायेगी।#MeraAmritsarovar हैशटैग के साथ कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जायेगी
स्वामित्व प्रमाण पत्र का वितरण- अमृत सरोवर से जुड़े उपयोगकर्ता समूह ( यूजर ग्रुप) को अमृत सरोवर के पानी के उपयोग के साथ-साथ आसपास का रख-रखाव हेतु अधिकार प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। बच्चों से संबंधित गतिविधियो मे
अमृत सरोवर स्थलों पर बच्चों के लिए प्रतिस्पर्धी गतिविधियों पेंटिंग, नारा लेखन, रंगोली, भाषण आदि का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं
अमृत सरोवर स्थलों के पास लोक परंपराओं / स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले पारंपरिक ग्रामीण खेलों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन ,जैसे खो-खो, पिडुल, रस्साकशी, रस्सी कूद, लंगड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि भी कराये जायेंगे। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।जिला प्रशासन से संबंधित गतिविधियो मे
मिशन अमृत सरोवर के दिशानिर्देशों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ अमृत सरोवर निर्माण को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलो के उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य सभी सम्बंधित को कार्यक्रमो को पूरे उत्साह, उल्लास व उमंग के वातावरण में मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know