*नगर निगम की घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था हुई ध्वस्त,*
शहर के कई वार्डों में घरों से कूड़ा उठना हुआ बंद,
लोग फिर से सड़कों पर कूड़ा फेंकने को मजबूर,
नगर निगम का एक मात्र अभियान चल रहा है, जिसका नाम है जनता से वसूली,
जिसमें टैक्स विभाग व प्रवर्तन दल नंबर एक पर,
जनता की मूलभूत सुविधाओं को दर किनार कर चुका है नगर निगम अयोध्या,
पार्षद पद बना एक मात्र दिखावा, इससे अच्छा था सभासद का पद,
अधिकारियों के पास जनता के लिए सिर्फ एक जवाब कि अयोध्या के विकास में सभी हैं व्यस्त।
छोटे से नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी नहीं,
पर जनता का काम राम भरोसे.......
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know