उतरौला बलरामपुर मंगलवार की रात में राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण उतरौला तुलसीपुर मार्ग पर स्थित पिपरा घाट पुल के पूर्वी छोर का आधा एप्रोच मार्ग धंस गया था।
मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। दो पहिया वाहन एवं छोटे तीन व चौपाइयां का वाहन का आवागमन बहाल है। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ खण्ड व अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को एप्रोच मार्ग को कटान से बचने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। एप्रोच मार्ग को कटान से बचाने के लिए बुधवार सुबह से ही दर्जनों कर्मी काम पर लगे हुए हैं। मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि अप्रोच मार्ग को कटान से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। बोरी में बालू भरकर कटान प्रभावित स्थान पर डाला जा रहा है। स्कोर रोकने के लिए बड़े-बड़े कई पेड़ों को भी काट कर लगाया गया है। बालों की बोरियां लग जाने के बाद धातु का जाल बिछा दिया जाएगा। अधिकारियों द्वारा बोल्डर व पत्थर मंगाया गया है। बोल्डर और पत्थर के आते ही उसको भी लगाकर स्टील के जाल से बांध दिया जाएगा। नदी का जलस्तर काफी कट गया है जिससे कटान रोधी कार्य करने में काफी सहूलियत हो गई है। इंस्पेक्टर पांडे, अरुण पांडे, छोटकन वर्मा, राजनाथ, प्रेमनाथ, लल्लू, अंकुश, विवेक, विकास, पंकज समेत आसपास के अनेक लोगों ने बताया कि फिलहाल राप्ती नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है जिससे अभी राहत है।
अगर नदी में पानी बढ़ता है और नदी कटान करती है तो एप्रोच मार्ग पर किए जा रहे कटान रोधी कार्य नाकामी साबित होंगे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know