उतरौला बलरामपुर भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिला संयोजक मोहम्मद खलील शाह ने किसानों व अन्य क्षेत्र के समस्याओं को लेकर महामाहिम राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार उतरौला को सौपा।
उक्त मांग पत्र में बताया है कि स्वामी नंदन आयोग की सिफारिश लागू किया जाए। जिससे किसानों को न्यूनतम मूल्य समर्थन (एम,एस,पी) का लाभ मिल सके। जिससे कि किसानो की आर्थिक स्थिति सुधर सके। जो कि अभी तक लागू नहीं किया गया। तेराह महीना चले संयुक्त किसान आंदोलन में जो मांग किया गया था। उस पर प्रधानमंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि किसानों की सारी मांगो को पूरा किया जाएगा। परंतु अभी तक किसानो की मांग पूरी नहीं हो सकी। इसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। संयुक्त किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमा दर्ज हुआ था उस मुकदमे को वापस लिया जाए। किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान बजाज शुगर फैक्ट्री के द्वारा मालिकों से कराया जाए। वहीं पर किसानों का अभी तक नए सत्र का भुगतान 5 या 7 दिन के बीच किया जाए। छुट्टा जानवरों को गौशाला में संरक्षण किया जाए। ताकि राहगीरों व किसानों को इनसे राहत मिल सके। रास्ते चलते समय इन छुट्टा जानवरों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ये जानवर किसानों के खेतों के फसलों को भी नष्ट कर देते हैं। इस संबंध में कई बार मांग करने के बावजूद भी आवारा पशुओं को गौशालाओं में अभी तक बंधित नहीं किया गया है। विधवा वृद्धा व विकलांग तीनों पेंशन जांच करा कर व कैंप के माध्यम से गरीबों को उचित सहायता दिलाया जाए। ग्राम सभा जिगना में बना जूनियर हाई स्कूल जर्जर स्थिति में होने के कारण छत जगह-जगह टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे मालवा बच्चों के ऊपर बराबर गिरता रहता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कई बार ब्लॉक व जिले के आला अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है बच्चे भवन के अंदर जाने से डर रहे हैं। तथा अध्यापकों को मजबूरी में बैठना पड़ता है। डर की वजह से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। रामपुर बगनहा व कोल्हुई बिनौनी मे प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य /अध्यापक व सहायक अध्यापक के न होने के कारण से केवल शिक्षामित्र के सहारे राम भरोसे से शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। विकासखंड श्री दत्तगंज के लगभग सभी प्राइमरी स्कूल इसी तरह संचालित हो रहे हैं।
इस मौके पर बछ राज वर्मा बाड़े लाल पांडे अशोक कुमार दुबे अजय कुमार वर्मा रामकरन वर्मा बबलू यादव बलराम गिरी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know