न्यूज़
अयोध्या। फिर उफनाई सरयू, जलस्तर खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार खतरे का निशान 92.730 है। गत सप्ताह सरयू नदी तीस सेंटीमीटर तक बढ़ कर घटने लगी थी। 14 अगस्त को विभिन्न बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते जलस्तर सरयू के खतरे के निशान के करीब 92.700 पहुंच गया था। वहीं 15 अगस्त को तेजी से बढ़ कर 92.910 हो गया। बुधवार 16 अगस्त को प्रातः आठ बजे सरयू खतरे के निशान को पार कर 93.170 पहुंच गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know