राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।गोवर्धन रोड़ स्थित श्रीराधाकृष्ण चेरिटेबल फाउण्डेशन एवं कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कल्याणं करोति,मथुरा के महासचिव सुनील शर्मा की अध्यक्षता सम्पन्न हुए चिकित्सा शिविर में 750 से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया।इस दौरान पाए गए 261 मोतियाबिन्द से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क शल्य क्रिया द्वारा उपचार किया गया। 
कल्याणं करोति, मथुरा के सह सचिव निरुपम भार्गव ने संस्था के द्वारा विगत 42 वर्षों में किये गए दिव्यांगों एवं नेत्र रोगियों की सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था के द्वारा अब तक 2 लाख से अधिक निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराये जा चुके हैं।
श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के महाप्रबंधक कैप्टेन राजीव मिश्रा ने समस्त लाभार्थियों से अंधता निवारण के इस पुनीत कार्य के द्वारा जनमानस में जागरूकता पैदा कर सक्रिय योगदान करने की अपील की।
मुख्य अतिथि ब्रह्मलीन संत परमपूज्य रामचंद्र डोंगरेजी महाराज की शिष्या जयश्री बाथिया ने अपने सम्बोधन में कहा की मनुष्य का कार्य असहाय व्यक्तियों की सेवा करना तथा समाज में रहकर दुःखी व विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों की सहायता करना है।
संस्था के महासचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शर्मा ने कहा कि संत डोंगरेजी महाराज समस्त धर्म ग्रंथों के प्रकांड विद्वान व त्यागमूर्ति थे।वे श्रीमदभागवत कथा में आये भक्तजनों द्वारा भेंट की गयी राशि को भी गरीबों के लिए भोजन व्यवस्था में लगा देते थे।
इस अवसर पर श्रीमती बृजेश शर्मा, संस्था के सहसचिव प्रवीण भरद्वाज, सात्विक उपाध्याय, हेमंती मधुसूदन दत्तानि, नवीन शर्मा, राम सनेही, हितेश भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने