औरैया // शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालयों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिलाधिकारी के निर्देश पर BSA ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर मान्यता जांची इसमें शहर के नामी आठ स्कूल मानक विहीन संचालित मिले, जिन्हें नोटिस जारी की गई है इनमें से कुछ में प्री-प्राईमरी तो कुछ में प्राइमरी की मान्यता सालों से नहीं थी जिलाधिकारी ने विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं BSA अनिल कुमार ने बताया कि जिले में कई विद्यालय बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं इसको लेकर लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर हकीकत जांची जा रही है पिछले सप्ताह किए गए निरीक्षण में शहर के स्वामी नारदानंद बालिका विद्यालय में छात्र संख्या शून्य मिली जबकि इस विद्यालय द्वारा एमडीएम के लिए लगातार कंवर्जन कास्ट ली जा रही है जो वित्तीय अनियमितता के दायरे में आता है शिक्षक उपस्थिति के अलावा एक भी अभिलेख नहीं मिला एसकेवी पब्लिक स्कूल खरका की मड़ैया बिना मान्यता के संचालित मिला इस विद्यालय को कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक की अस्थायी मान्यता एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक के लिए दी थी मान्यता समाप्त होने के बाद भी प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक विद्यालय संचालित मिला है इसी तरह पोरवाल रेजीडेंसियल इंग्लिश स्कूल सत्तेश्वर को प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक की अस्थायी मान्यता एक जुलाई 2014 से 30 जून 2017 तक के लिए दी गई थी मान्यता समाप्त होने के बाद भी कक्षा आठ तक स्कूल संचालित मिला सैमफोर्ड स्कूल भाऊपुर के निरीक्षण में कक्षाएं प्री-प्राइमरी से 12 तक संचालित मिलीं मान्यता से संबंधित अभिलेख नहीं मिले। सुदिति ग्लोबल एकेडमी जैतापुर के निरीक्षण में कक्षा एक से पांच तक की मान्यता मिली कक्षा छह से 12 तक के मान्यता के अभिलेख नहीं मिले जबकि स्कूल में करीब 18 सौ बच्चे व 45 वाहनों का संचालन पाया गया जेपी इंटर नेशनल स्कूल के निरीक्षण में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं बिना मान्यता के संचालित मिली BSA ने बताया कि इस स्कूल को वर्ष 2021 से 2023 तक के लिए मार्च तक अस्थायी मान्यता दी गई थी जो मार्च में समाप्त हो गई थी मान्यता समाप्त होने के बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है श्री शाह प्रभुदयाल पोरवाल माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में बीएसए को मान्यता के अभिलेख नहीं मिले यह स्कूल प्री-प्राइमरी से इंटर तक संचालित होता मिला डॉ. नारायण दास एजूकेशनल एकेडमी के निरीक्षण में कक्षाएं प्री-प्राइमरी से आठ तक संचालित मिली, BSA के अनुसार इस विद्यालय को एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2019 तक के लिए शर्तों के मुताबिक अस्थाई मान्यता दी गई थी जो वर्ष 2019 में समाप्त हो गई थी इसके बाद भी स्कूल बिना मान्यता के संचालित होता पाया गया।
औरैया :- मानक विहीन स्कूलों पर कसा गया शिकंजा आठ विद्यालयों को नोटिस जारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know