औरैया // ऐरवाकटरा क्षेत्र की उमरैन ग्राम पंचायत की अस्थायी गोशाला का पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया,गोशाला परिसर में छाया के पर्याप्त इंतजाम न मिलने पर नाराजगी जताई साथ ही साफ सफाई के साथ पौधरोपण कराने के निर्देश दिए गौशाला पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि उमरैन गौशाला में लगभग 48 से अधिक गौवंश हैं बरसात के मौसम में पशुओं के जल्द बीमारी के चपेट में आने की संभावना रहती है इसी को लेकर शनिवार को सभी गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए गौशाला में पौधे न लगे होने से गर्मी में गोवंशों को समस्या होती है,प्रधान प्रदीप शाक्य से गौशाला के आसपास वृक्षारोपण कराने के लिए कहा गया है गौशाला के सेवादारों को सप्ताह में दो बार चूने के छिड़काव के निर्देश दिए गए जिससे कीटाणु जनित रोगों से गौवंशों का बचाव हो सके अन्त में उन्होंने खान खाना पानी की व्यवस्था की भी हकीकत परखी उसमें भी खामियों के पाए जानें से असंतुष्ट दिखे और सुधार करने की चेतावनी दी।
औरैया :- गौशाला में छाया की व्यवस्था न होने पर पशु चिकित्साधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know