जौनपुर। रेलवे स्टेशनों को शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे- सांसद सीमा द्विवेदी

तीन रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास- सीमा द्विवेदी

जौनपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशन के कायकल्प कार्य का उद्घाटन किया। जौनपुर में जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
         
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं और विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश यादव और विधायक बादलपुर रमेश मिश्रा उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ता और आमजनमानस ने बड़ी सी दो एलईडी स्क्रीन पर वर्चुअल उद्घाटन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।
         
मुख्य अतिथि ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत जौनपुर में तीन स्टेशन सहित देश के 1275 स्टेशन का चयन किया गया है। इन रेलवे स्टेशन में उत्तर प्रदेश के 55 और जौनपुर के तीन रेलवे स्टेशनों को शमिल किया गया है। इस अमृत भाारत योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर उन्हे वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। 
स्टेशन पहुंच मार्ग का विस्तार किया जायेगा।

आधुनिक शौचालय का निर्माण होगा आवश्यकतानुसार लिफ्ट और एस्केलेटर बनाये जायेंगे। इन सभी सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार कर अलग अलग चरणों में इनका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाएं भी बनाई जाए। सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, संदीप सरोज, रवींद्र सिंह राजू दादा, प्रमोद यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुषमा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, ब्लाक प्रमुख गण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने