जौनपुर। पानी का बोतल मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा
जौनपुर। इस समय जिले में ही नहीं कस्बाई बाजारों में तथा स्टेशन व रोडवेज पर स्टालों के लगे पानी की बोतलें नामी-गिरामी कंपनियों के नाम को बदलकर 5 रू0 की बोतल को रू0 20 में बेचा जा रहा है अधिकारी इस ध्यान नहीं दे रहे हैं। संबंधित विभाग एक अवसर पर जांच पड़ताल कर खानापूर्ति करके वाहवाही लूट लेती है।
शहर से लेकर ग्रामीण में पाउच का पानी जो घटिया किस्म का है धड़ल्ले से 5 से 3 रू0 में बेचा जा रहा है।इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा पानी एकदम घटिया अस्तर का है। लोग पीकर पेट की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं वहीं बिसलेरी के पानी को भ्रमित कर कुछ पानी की कंपनी विश्ले का रैपर लगाकर हु बहू कलर का स्टीकर लगाकर जनता को भ्रम में डालकर पानी बचा जा रहा है। जबकि पानी एकदम घटिया किस्म का, इससे सप्लाई का पानी बेहतर है खाद एवं रसद विभाग इस पर चुप्पी साधे है। आज दोपहर भंडारी रेलवे स्टेशन के पास दुकानों पर बिक रहे बोतल का पानी को लेकर हंगामा हुआ 8 रू0 का बोतल रू0 20 में बेचा जा रहा है वह भी घटिया पानी साबित हो रहा है। दुकानदार ने यह कह कर जवाब दिया कि कंपनी जो भेज रही है मैं वह बेच रहा हूं अगर प्रशासन में समय रहते इस पर कार्यवाही नहीं की तो कितने लोग जो पेट से ग्रसित हो रहे हैं और होते चले जाएंगे,कंपनी अपना पानी बेचकर पैसे बटोरती रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know