प्रदेश सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रबुद्धजनः सीएम योगी
बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद
प्रबुद्धजनों से सीएम की अपील,समाज कल्याण के काम में सरकार की करें मदद
 

सीएम ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना एवं रूद्राभिषेक, गौशाला में गायों को खिलाया गुड़ और चारा 

बलरामपुर।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बलरामपुर के दौरे के दूसरे दिन देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही सीएम ने गौशाला में गायों को गुड़ और चारा भी खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए,उन्हें चिन्हांकित किया जाए।  शासन स्तर पर जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी डॉक्टर्स,प्रोफेसर एवं अन्य प्रबुद्धजन अपनी योग्यता का लाभ आमजन तक अवश्य पहुंचाएं।  

आमजन तक जरूर पहुंचाएं अपनी विशेषज्ञता का लाभ
 
विभिन्न वर्गो के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करते हुए सीएम योगी ने उनसे आग्रह किया कि वो जिस भी फील्ड के विशेषज्ञ हैं,उसका लाभ आमजन तक अवश्य पहुंचाएं। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने डॉक्टरों से संवाद करते हुए कहा कि वो प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए भी जन कल्याण का कार्य करते रहें। जो लोग भी जरूरतमंद हैं,उनकी मदद करें। जिस किसी को भी इलाज में सरकारी योजना का लाभ दिलाने की आवश्यकता हो,उसके लिए प्रयास करें। शासन की ओर से जन आरोग्य,आयुष्मान समेत तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं,इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में आप अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुख्यमंत्री ने अपील की कि वो न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार करें,बल्कि अन्य लोगों को भी जोड़ें। इसके अतिरिक्त सीएम ने रिटायर्ड शिक्षकों,प्रोफेसर्स, किसानों,एफपीओ से जुड़े लोगों एवं खिलाड़ियों समेत सभी 25 प्रबुद्धजनों को अपने-अपने स्तर पर समाज में योगदान देने की अपील की।

इस दौरान देवी पाटन महंन्थ योगी मिथिलेश नाथ,पूर्व सांसद,जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र,आरती तिवारी,विधायक बलरामपुर सदर  पलटूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा,पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह,चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,चेयरमैन डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र,डीआईजी देवीपाटन मंडल अमरेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाधिकारी अरविंद सिंह,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, जनप्रतिनिधिगण,अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*मंदिर में की देवी अराधना,गौशाला में गायों को किया दुलार*
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में देवी की अराधना की। इस दौरान सीएम ने रूद्राभिषेक में भी भाग लिया। इसके बाद वो गौशाला पहुंचे और यहां गायों को दुलार किया और गुड़ व चारा खिलाया।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने