बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी कैडेटों ने गुरुवार को 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ भारत में एक बड़ा जन आंदोलन था, स्वतंत्रता सेनानियों के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इतिहास के सबसे बड़े आंदोलन के रूप में भारत छोड़ो आंदोलन की जमीन पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। 8 अगस्त, 1942 को इस आन्दोलन का प्रस्ताव पारित कर दिया था. ‘भारत छोड़ो’ और ‘करो या मरो’ जैसे उद्घोषों से भारतीय जनमानस का उबाल गोरी सरकार के लिए असहनीय बन चुका था। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन सही मायने में एक जन आंदोलन था जिसमें लाखों आम हिंदुस्तानी शामिल थे,इसके फलस्वरूप ही भारत मे राजनीतिक जागृति में वृद्धि हुई। सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि इस आंदोलन ने युवाओं को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित किया और उन्होंने अपने कॉलेज को छोड़कर जेल का रास्ता चुना। रैली एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) चौहान की अगुवाई में महाविद्यालय से निकलकर कालीथान,अम्बेडकर चौराहा, मेजर चौराहा, सिटी पैलेस से होते हुए महाविद्यालय के झंडे वाले पार्क में आकर सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एक्स कैडेट अनीश मिश्र,कैडेट वीरेन्द्र, विनय पाण्डेय, स्वाती, मांडवी ,रूबी,रमेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know