औरैया // अब जिले के परिषदीय, सहायता व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के आसपास गंदगी व जलभराव मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके लिए जिला प्रशासन, ग्राम प्रधान को समन्वय स्थापित कर इसका अनुपालन करवाया जाएगा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी, सीडीओ, सीएमओ, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि की बैठक हुई थी जिसमें मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परिषदीय स्कूलों के आसपास, गेट के सामने किसी प्रकार की गंदगी, कूड़ा-करकट, जलभराव तथा अन्य किसी प्रकार की गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। इसके लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासन, ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करें क्योंकि छात्र-छात्राएं सबसे अधिक समय स्कूल में बिताते हैं इस लिए इनके आसपास के वातावरण को सुंदर व स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूलों के आसपास व गेट के सामने किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा पाया जाता है तो ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण कराया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने