उतरौला बलरामपुर शादी करने के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति व परिवार के लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए थाना कोतवाली उतरौला में एक प्रार्थना पत्र किसमतुन निशा पत्नी तालिब हुसैन निवासी ग्राम पुरैना वाजिद नव डिहवा के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है।
कि प्रार्थिनी के भतीजी साहीन पुत्री साकिर अली शाह की शादी 11/3/23 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अयाज पुत्र गरीब उल्लाह के साथ शहर बोयसर गुजरात में हुई थी। प्रार्थिनी की भतीजी को शादी में रुखसत होकर विपक्षी के घर गई। बतौर पत्नी हक के हकजोइयत से अदा करने लगी। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद विपक्षी व उसके परिवार वालों ने प्रार्थिनी को दहेज के लिए घर के लोग उसे तंग तरास करने लगे, तथा दहेज में 3 लाख रुपये नगद की मांग करने लगे।और विपक्षी गणो ने दहेज लाने के लिए प्रार्थनी पर दबाव बनाने लगे। प्रार्थनी ने उपरोक्त रकम न दे पाने की मजबूरी जाहिर किया। इसी मध्य प्रार्थनी के तन से विपक्षी अयाज के नुत्फे
से एक लड़की महिरा पैदा हुई जो लगभग 4 वर्ष की है। विपक्षी अयाज प्रार्थिनी को मारपीट कर समस्त कपड़े व जेवरात छीनकर अपने घर से भगा दिया तथा विपक्षी ने अपने खालू जर्रार पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम पंचायत बंनगवा पुरे तकीवा थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर व अन्य लोगों के सहयोग व उनके षड्यंत्र करके अब्दुल खालिद पुत्र मासूम अली निवासी मोहल्ला रफी नगर कस्बा उतरौला के लड़की के साथ चोरी छुपके तरीके से अयाज अपनी दूसरी शादी करने के लिए उतरौला आया था।
कि ऐसी स्थित में विपक्षी व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शादी को रुकवाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know