औरैया // जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में संकुल शिक्षकों की एक दिवसीय त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में डायट प्राचार्य व बीएसए ने दिसंबर तक विद्यालयों को निपुण बनाने के निर्देश दिए बुधवार को डायट सभागार में अजीतमल, भाग्यनगर व अछल्दा ब्लाॅक के समस्त संकुल शिक्षक शामिल हुए डायट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करते हुए आपसी सहयोग से तय समय में विद्यालयों को निपुण बनाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी जगह हर माह नियमित संकुल शिक्षक बैठक हो डायट प्रवक्ताओं के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कोई कमी ना पाई जाए बैठक में बीएसए अनिल कुमार ने कहा सभी शिक्षक नियमित व समय से स्कूल पहुंचें स्कूलों में घंटा वादन हो व समय सारिणी से शिक्षण कार्य किया जाए सभी कक्षाएं अलग अलग लगें कंपोजिट ग्रांट का सही उपभोग हो सभी शिक्षक संकुल दिसंबर 2023 तक अपने विद्यालयों को निपुण बनाएं व आसपास स्कूलों को बैठक के जरिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि स्कूलों में अतिक्रमण होने पर कार्यालय में लिखित सूचित कराएं तो जरूर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता कल्पना जायसवाल, प्रवक्ता डॉ. विजय कुमार राजपूत व प्रवक्ता दीन मुहम्मद ने भी विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु तमाम कार्ययोजनाओ को बताया गया।
औरैया :- दिसंबर तक संकुल शिक्षक स्कूलों को बनाएंगे निपुण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know