शंकर गोपालन संस्था खोलकर निवेशकों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

मिल्कीपुर अयोध्या ‌।
पुलिस ने शंकर गोपालन सेवा संस्थान के कई वर्षों से फरार चल रहे मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एजेंटों समेत चार लोगों को  गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय। शंकर गोपालन सेवा संस्थान बनाकर क्षेत्रीय लोगों का धन दोगुना करने का झांसा देकर निवेश करने के उपरांत फरार हो गए थे।
 निवेशकों की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने मैनेजिंग डायरेक्टर समेत एजेंटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के पश्चात संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एजेंटों की तलाश में जुटी थी।
खांडसा पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी उसी वक्त मुखबिर ने सूचना दिया की शंकर गोपालन सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर और एजेंट घर पर मौजूद है सूचना मिलते ही पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, चौंकी प्रभारी खण्डासा शैलेश कुमार त्रिवेदी, कांस्टेबल उमेश यादव, शिवम यादव, शरद कुमार, दुर्गा प्रसाद यादव महिला कांस्टेबल आकांक्षा दूबे व पूजा सिंह की टीम ने आशा देवी को पंचायत भवन के पास से तथा अन्य आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया कि बालगोविन्द तिवारी पुत्र रामानन्द तिवारी,नीलम तिवारी पत्नी बालगोविन्द तिवारी निवासी भवननगर थाना खण्डासा, आशा देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र कुमार मिश्र निवासी खण्डासा व निर्मल तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी पूरे रामअधीन थाना रूदौली जिला अयोध्या शंकर गोपालन सेवा संस्था खोलकर लोगों का धन दोगुना करने के लिए जमा कराते थे जमा कराने के बाद फरार हो गए थे। निवेशकों ने तहरीर दिया था तहरीर के आधार पर मैनेजिंग डायरेक्टर समेत एजेंटों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0 152/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण की भी कार्यवाही की गई थी। फरार चल रहे सभी आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने