पर्यावरण के सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए:- कमान्डेंट






 बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । शक्ति सिंह ठाकुर कमान्डेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में ग्राम  जगरनाथ पुर हाड़ा बेसरी  व अम्बवा हुसैनपुर में राष्ट्रीय मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आयोजन के  दौरान 59वीं वाहिनी के बल कार्मिकों एवं ग्रामीणों स्कूली बच्चो द्वारा 2200 फलदार एवं छायाचित्र पौधे लगाए गए जिसमे 59 वाहिनी के  अधिकारी  बल कर्मीयों के साथ  ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 59वीं वाहिनी कमान्डेंट
शक्ति सिंह ठाकुर   ने बताया कि वर्ष 2023 में 25200 पौधे लगा कर अपने दिए लक्ष्य को पूर्ण किया इसके साथ उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों को अवगत कराया की पर्यावरण के सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
 साथ ही उसकी देख-भाल करना भी हमारा कर्तव्य है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ्य पर्यावरण एवं जलवायु प्राप्त हो सकें ।वन ही हमारे सच्चे मित्र की तरह अच्छे पर्यावरण को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने में योगदान प्रदान करता है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए क्योकि प्रकृति के सृजन से ही धरती पर मानव जीवान संभव है ।
इस कार्यक्रम के दौरान  उप कमान्डेंट हिमांशु दुबे , निरीक्षक (प्रशासन) मदन लाल, एवं ग्रामीणों के साथ वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने