जौनपुर। महिलाओं को स्वरोजगार हेतु किया गया प्रशिक्षित
सखी वेलफेयर फाउंडेशन में स्वरोजगार हेतु समूह की महिलाओं को किया प्रशिक्षित
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नगर के बेगमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी पर नारी स्वालंबन हेतु सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत स्वावलंबन भारत मार्गदर्शक टीम द्वारा कौशल विकास, लोकल फॉर वोकल, स्वयं सहायता समूह के संचालन, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के गठन, गो संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित रोजगार आदि का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, मुख्य अतिथि तुषार कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय प्रमुख स्वावलंबन भारत, विशिष्ट अतिथि अनुराधा श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव स्वावलंबन भारत, बृज बिहारी शुक्ला उत्तर प्रदेश आर्थिक स्वावलंबन प्रमुख, नीरज स्वयं सहायता समूह प्रेरक, कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू जिलाध्यक्ष सहकार भारती, शैलेंद्र निषाद व संस्था के पदाधिकारी ने भारत माता की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर स्वावलंबन भारत राष्ट्रीय प्रमुख तुषार कुमार श्रीवास्तव ने भारत के आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार आप के आर्थिक विकास में पूरा सहयोग करेगी। लेकिन आप सभी को भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है। अनुराधा श्रीवास्तव ने महिलाओं को गोबर से दीपक बनाने, फिनायल, टॉयलेट क्लीनर और सैनिटाइजर आदि बनाने का विधिवत प्रशिक्षण दिया और कहा कि महिलाएं कम पूंजी में ऐसे स्टार्टअप शुरूकर आसानी से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। नीरज ने स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया तथा उत्तर प्रदेश स्वावलंबन प्रमुख बृज बिहारी शुक्ला ने स्वयं सहायता समूह के संचालन एवं रोजगार हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सखी तूलिका श्रीवास्तव तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार सखी शीला राय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल्य कार्य प्रमुख जौनपुर नारायण दास, सचिव भारत विकास परिषद पंकज सिंह, स्वयंसेवक रंगीले निषाद, सखी सुजाता जायसवाल, सखी उमा गुप्ता, सखी आशा अग्रहरि, स्वयं सेविका डॉ सरला त्रिपाठी, डॉ अनीता त्रिपाठी, साधना साहू, ध्रुव जायसवाल, अभिषेक गुप्ता सलोनी निषाद, मान तारा देवी, प्रभावती देवी, पूनम श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know