*दो बोरी सुपारी के साथ एक भारतीय अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार*
रुपईडीहा बहराइच। बीते सोमवार दिनांक 21.08.2023 को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के सीमा चौकी निविया के द्वारा समय लगभग 06:30 बजे उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में नियमित गश्ती के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650/26 के समीप 50 मीटर भारत की ओर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ साइकिल पर दो प्लास्टिक की भरी बोरी लादकर नेपाल से आते हुए दिखाई दिया अचानक गश्त दल को देखते ही युवक डर से साइकिल छोड़ कर भागने लगा परन्तु गश्त दल के द्वारा युवक को पकड़ लिए गया तथा युवक से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया | पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इरसाद राइ, पिता- सज्जत राइ, उम्र 19 वर्ष निवासी- जमुनाह, रुपईडीहा जिला- बहराइच बताया | तलासी के दौरान युवक ने बताया की दोनों बोरियो में 70 किलो सुपारी है जो नेपाल से भारत, रुपईडीहा में किसी अंजान व्यपारी को देने जा रहा है जिसके बदले कुछ अधिक पैसे मिलने वाले हैं बताया | बरामद 70 किलो सुपारी,एक साइकिल तथा अभियुक्तों को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय रुपईडीहा, जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया | 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -I के कार्यवाहक कमांडेंट, पार्थ सारथी रॉय, के द्वारा बताया गया की हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध तस्करी की रोकथाम, बिक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know