उतरौला बलरामपुर ग्राम पंचायत नंदौरी निवासी दिलीप कुमार पुत्र गौकरन ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि विपक्षी गण मोहर्रम अली पुत्र इलियास व हफीजुल्लाह उर्फ नीबर पुत्र यार मोहम्मद एवं सनाउल्लाह पुत्र इलियास निवासी गण नंदौरी तहसील परगना उतरौला जनपद बलरामपुर एक सर्कस व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिनके द्वारा अवैधानिक दवाखाना लगभग 10 अवैध रूप से वर्षों से चलाया जा रहा है विपक्षी गण के पास चिकित्सक की किसी भी प्रकार की पैथी व वैध की डिग्री भी नहीं है। जिसके आधार पर उन्हें दवा खाना संचालित करने का अधिकार हो विपक्षीगणो ने खुले आम तमाम आशहाये लोगों को ठीक करने का फर्जी व नुमाइशी दावा करते हैं। तथा अवैधानिक रूप से मानव जीवन को संकट में डालने का काम करते हैं। विपक्षी गणों के द्वारा कई स्थान पर गोपनीय रूप से दवाखाना संचालित किया जा रहा है। वहीं पर यह भी पता चला है कि नशीली दवा मरीजों को खिलाकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इसी के बदौलत विपक्षीगण गरीबों को झांसा देकर धन बल से मजबूत होते जा रहे हैं। विपक्षी गण के विरुद्ध कई बार संबंधित विभाग को इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया गया परंतु किसी कारण बस संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई आज दिनों तक नहीं किया है।
जिससे इनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है। प्रार्थी ने संबंधित स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know