जौनपुर। युवक को पैसे के लेनदेन को लेकर चाकू मार किया घायल
                   
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बलुआ घाट में पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया। 
     
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मोहम्मद फिरोज उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कासिम रविवार रात्रि लगभग 10:00 बजे सिपाह चौकी क्षेत्र के बलुआ घाट गया हुआ था। कि उसी समय दबंगों ने उससे पैसे कों लेकर उसे गालियां देते हुए उसे डंडे से मारते हुए सीने पर चाकू से कई वार कर दिया। हमलावर जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। 
      
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को जिला अस्पताल ले जाकर उसका डॉक्टरी मोआइना और उपचार कराया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। चाकू की इस घटना के बाद बलुआ घाट इलाके में सन्नाटा छा गया और वह पुलिस चक्रमण करते दिखाई दे रही थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने