राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय पत्रकार सम्मान समारोह का शुभारंभ  मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवम विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा महासचिव नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट,सर्वेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष (उपज) राधेश्याम लाल कर्ण प्रदेश महामंत्री तथा अतुल जिंदल जिलाध्यक्ष उपज इकाई मथुरा  ने संयुक्त रूप से सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया| इसके बाद प्रदेश भर के सैकड़ों पत्रकारों को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|
मुख्य अतिथि चौधरी लक्ष्मी नारायण और विशिष्ट अतिथि सुरेश शर्मा राष्ट्रीय महासचिव एनयूजेआई ने उपज के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उपज पत्रिका का विमोचन किया|उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के जनपद इकाई मथुरा के जिलाध्यक्ष अतुल जिंदल ने कहा कि वह निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता में विश्वास करते हैं तथा राष्ट्र हित और पत्रकार हित के लिए वचनबद्ध हैं और पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे|वही सुरेश शर्मा राष्ट्रीय महासचिव एन यू जे आई ने कहा लोकतांत्रिक देश में पत्रकारिता का राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज के दौर में सच लिखने वाले हिम्मत करने वाले पत्रकारों का शोषण चिंता का विषय है और पत्रकारों को पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है और कहा कि एन यू जे आई 26 राज्य और 25000 पत्रकारों का प्रतिनिधित्व कर रही है और पत्रकारों का निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए राष्ट्र हित में प्रोत्साहित करती है तथा पत्रकारों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाती है 
और कहा की कुछ फर्जी मीडिया पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है जिस पर रोक लगने की जरूरत है|
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी मीडिया का सम्मान करता हूं आज के डिजिटल दौर में भी प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता पर कोई कमी नहीं आई है और लोग आज भी प्रिंट मीडिया का सम्मान करते हैं |और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बिना किसी भय के राष्ट्र हित में लिखने की हिम्मत को बनाए रखना है| कुछ फर्जी पत्रकार मीडिया की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं यह चिंताजनक बात है| और कहा कि वह मीडिया का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है
प्रांतीय पत्रकार सम्मान समारोह एवम कार्यसमिति बैठक में  सर्वेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं और सम्मान के पात्र इसलिए लोकतंत्र की मजबूती एवम पत्रकारिता के  लिए पत्रकारों का प्रोत्साहन अति आवश्यक है तथा उपज पत्रकारों का रजिस्टर्ड संगठन है जो पत्रकार हित में लगातार प्रदेश भर में कार्य कर रहा है |इस मौके पर उपज के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान जिला कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल जिला महामंत्री राजकुमार उपाध्याय जिला सचिव जुगेंद्र चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी जिला उपाध्यक्ष चेतन राघव,जिला उपाध्यक्ष धीरज पचौरी जिला उपाध्यक्ष बीएस छौंकर तथा महावन छाता मांट और सदर तहसील के अध्यक्ष एवम सदस्यगण मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अखिलेश यादव ने किया|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने