उतरौला बलरामपुरविकास खण्ड के हर ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायतों में अपना खेल मैदान होगा। जिसका लाभ हर ग्रामीण युवा पीढ़ी को मिलेगा।
यह जानकारी ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी ने दी।
इस मौके पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा ब्लॉक सभागार में युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल-कुद का प्रोत्साहन समाग्री वितरित किया गया खेल-कूद वितरण कार्यक्रम में ब्लाक के सात युवक ए क्लास
व सात महिला मंगल दलों को खेल-कूद का किट प्रदान किया गया। खेल-कूद किट प्रदान करने के उपरान्त ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी ने युवक व महिला मंगल दलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रहा है। खेल-मैदान बनने के बाद इस मैदान का संचालन युवक व महिला मंगल दल के द्वारा किया जायेगा। युवक व महिला मंगल दलों का मुख्य कार्य ग्राम पंचायत में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के साथ ही सरकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करना होगा है। वहीं पर खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र नाथ दूबे ने कहा कि युवक व महिला मंगल दल गांवों में युवक युवतियों को खेल कूद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिससे ग्रामीण प्रतिभा शाली युवा अपनी मेधा का प्रदर्शन कर सकेंगे । ए डी ओ ए जी पंकज शुक्ल युवा कल्याण अधिकारी मनवीर, राजेन्द्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know