विज्ञान प्रदर्शनी में दुसरे दिन "चमत्कारों की वैज्ञानिक व्यख्या रही आकर्षण का केन्द्र
उतरौला/बलरामपुर  
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय व राष्ट्रीय विज्ञान प्रद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से सहयोग सेवा संस्थान बस्ती द्वारा स्थानीय विकास खंड के बाल विकास ज्ञान विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरैना बुलंद में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या आकर्षण का केंद्र रही।
संस्था अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र व उपाध्यक्ष भानुप्रकाश मिश्र ने प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बताते हुये कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में रक्त की भांति समाहित है, विज्ञान के विषय में बच्चों मे रुचि बढ़ने पर नये आविष्कार होंगे जो देश की प्रगति में हितकर होंगे।
विज्ञापन संचारक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मांसाहारी व शाकाहारी प्राणियों में क्या अंतर है, उन्होंने प्राकृतिक रूप उपलब्ध शक्ति वर्धक, स्वास्थ्य वर्धक वनस्पतियों, वनौषधियों व प्रदर्शनी में लगे औषधिय पौधों के गुण, उपयोग की विधि आदि की जानकारी दी। चमत्कारों के जरिये हो रही ठगी में विज्ञान, हाथ की सफाई, वशीकरण के विषय मे विस्तृत रूप से बच्चों को समझाया और कुछ प्रयोग करके भी दिखाया, जिसे देख बच्चे खुशी से झूम पड़े और उस प्रयोग से उनकी जानकारी बढ़ी।
प्रदर्शनी में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बच्चों को स्वास्थ्य, मृदा परीक्षण, जल जनित बीमारियों, टेलिस्कोप, पेरिस्कोप, दिशा सूचक यंत्र, माइक्रोस्कोप, चुम्बकीय पथ, पी एच मीटर, टी डी एस मीटर, ग्लोबल वार्मिंग आदि से जुड़े यंत्रों को दिखाकर उन्हें विधिवत जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक मुन्नू लाल गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन इन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिये वरदान है।
प्रदर्शनी में सुनील दूबे, परमात्मा चौधरी, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, विंध्याचल पाण्डेय, इमदाद अली आदि मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने