मैगलगंज से काँवरिया पांचाल घाट के लिए रवाना
मैगलगंज खीरी।ओम काँवरिया सेवा समिति के बैनर तले शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे जीटी रोड मैगलगंज स्थित मां सिद्धेश्वरी आश्रम से सौ से अधिक काँवरिया भक्तों का जत्था फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट से जल भरकर लाने के लिए रवाना हुआ।भाजपा पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर द्वारा काँवरिया भक्तों का तिलक वन्दन कर कुशल यात्रा की कामना की गई।साथ ही नगर भ्रमण के दौरान हरिद्वारी वैश्य सभा मैगलगंज के पदाधिकारियों के द्वारा काँवरिया भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई।काँवरिया भक्तों को विदाई देने के लिए नगर का अपार जनसमूह उमड़ पड़ा।जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मैगलगंज पुलिस प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी।मढ़िया चौकी प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पूरा पुलिस अमला यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में लगा रहा और सकुशल काँवरिया भक्तों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।इस दौरान कांवर यात्रा पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आयी।हाँथो में तिरंगा लिए काँवरिया भक्त भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,हर हर महादेव के नारे लगा कर देशभक्ति की धुन पर थिरक रहे थे।जिससे पूरा वातावरण भक्ति के साथ साथ देशभक्ति रस से सराबोर हो गया।समिति के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि उनकी कांवर यात्रा लगातार पिछले 15 वर्षों से कांवर भरकर मढ़िया घाट स्थित पारसनाथ धाम में अभिषेक करती रही है।हरिद्वारी वैश्य सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को उन्नति के शिखर तक ले जाने में सहायक सिद्ध होते हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश गुप्ता (बड़े भैय्या),राजेंद्र गुप्ता,रामशंकर गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता,राममिलन गुप्ता,अजय गुप्ता सोनू, भीखम गुप्ता प्रधान मैगलगंज अजीत यादव के द्वारा भी तिलक वन्दन कर काँवरिया भक्तों की सकुशल यात्रा की कामना की गई।साथ ही तमाम पत्रकार साथी व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्ति,नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने