सर्पदंश से एक युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम 





बहराइच। नानपारा तहसील अंतर्गत थाना रुपईडीहा क्षेत्र के कस्बा बाबागंज में सर्पदंश से एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गयी। 
थाना रुपईडीहा अंतर्गत कस्बा बाबागंज निवासी मृतक मोहम्मद कसीम 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद सलीम की मृत्यु सर्पदंश के कारण होने की सूचना प्राप्त हुयी है। जानकारी अनुसार 25/26 की मध्य रात्रि  एक जहरीले सांप ने युवक को डंस लिया। परिजनो ने युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरदा में भर्ती करवाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बहराइच रेफर किया गया। लेकिन इलाज के क्रम में ही युवक की मौत हो गई। परिजन शव को घर ले आये। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार शैलेष अवस्थी, राजस्व निरीक्षक चरदा राम सेवक व क्षेत्रीय लेखपाल भज्जू राम मौके पर पहुंचकर सर्पदंश से मौत होने की पुष्टि की। मृतक का पंचनामा भरकर बाद नमाज असर  बाबागंज के कब्रिस्तान में सुपुर्द-खाक किया गया। मृतक हाफिज मोहम्मद असीम रुपईडीहा कस्बा में एक कपड़ा व्यवसायी के यहां मजदूर था, मृतक अपने पीछे पत्नी शबनम बानो, एक पुत्री नसरीन 8 वर्ष, पुत्र मो. नईम 9 वर्ष व मो. सोहेल 8 माह छोड़ गया। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने