_नोपाजी पोशीदेवी सेवा ट्रस्ट ने किया वेबसाइट का उद्घाटन_ 
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही  - विभिन्न सामाजिक सेवाओं व सरोकार के कार्यों को व्यापक रुप देने के लिये एनपीपी सेवा ट्रस्ट ने बहु उपयोगी वेबसाइट की शुरुआत की ।कार्यक्रम में 36 कौम के गणमान्य दर्जनों नागरिकों ने सहभागिता की ।ट्रस्ट से संरक्षण भुपेश भाई प्रजापति एवं राजस्थान प्रदेश प्रमुख गोपालसिंह राव ने बताया कि ट्रस्ट सामाजिक सरोकार के कार्यों को विगत लगभग एक दशक से कर रहा है ।ट्रस्ट ने पशु पक्षी, चिकित्सा , शिक्षा ,अनाथ , समाज सेवा, गो सेवा ,राष्ट्र सेवा के साथ पर्यावरण सुरक्षा के अभूतपूर्व कार्य किए हैं ।प्राकृतिक आपदाओं में मानव सेवा , जीव दया , प्रकृतिवादी गतिविधियों को सुनियोजित रुप से सुचारू चला सके इस हेतु वेब साइड का संस्करण तैयार किया है ।आधुनिक तकनीकी का उपयोग मानव , समाज ,प्रकृति , राष्ट्र सेवार्थ के उत्थान कार्यों में होने से ट्रस्ट को गति मिलेगी ।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुये आमजन को तिरंगे वितरित किये ।सेवा कार्यों हेतु गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल व गुजरात सरकार से भी प्रेरणा पाकर ट्रस्ट अपने कार्यों को व्यापकता दे रहा है।ट्रस्ट के सदस्यों ने तिरंगा रैली निकालकर "हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा "के नारे लगाये।भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से देश भक्ति का ज्वार उमडा ।लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे भेंट कर घरों में लगाने की अपील की।कार्यक्रम का आयोजन हवन पूजन से कर विधिवत् वेब साइड का उद्घाटन किया गया ।ट्रस्ट के सराहनीय कार्यों की 36 कौम ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने