जौनपुर। उज्ज्वला योजना खातों को आधार से लिंक कराएं
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ऑयल कम्पनी की गैस एजेन्सियों व लीड बैंक मैनेजर के दायित्वों का निर्धारण करते हुए आगामी 15 दिवस के अन्दर आपसी सामन्जस्य स्थापित कर उक्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जनपद में इण्डेन गैेस के 27358, भारत गैस के 13908 एवं एचपी० गैस के 5826 ऐसे लाभार्थी है, जिनके बैंक खाते में आधार की सीडिंग अभी नहीं की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त गैस एजेन्सी प्रबन्धकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी से उनकेे बैंक खाते में आधार की सीडिंग हेतु आवश्यक अभिलेख अपनी संबंधित गैस एजेन्सी एवं बैंक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर और समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि किसी भी लाभार्थी को बैंक में उक्त कार्य हेतु कोई असुविधा न हो, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, जिनके बैंक खाते अभी भी आधार से लिंक नहीं है, उन्हें उक्त कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने हुए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की अपील की गई। बैठक में एरिया विक्रय प्रबन्धक, एलपीजी, आईओसीएल राम राज, एरिया विक्रय प्रबन्धक, एलपीजी, बीपीसीएल, जौनपुर, एरिया विक्रय प्रबन्धक, एलपीजी, बीपीसीएल, एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know