इंस्टिट्यूट आफ आर्ट एंड कल्चर उत्तर प्रदेश एवं कमला दयाल फाउंडेशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सृजन फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित स्नेहधारा वृद्धाश्रम  मे रह रहे वृद्धों के लिए एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति ने पुराने गीतों को गाकर वृद्ध जनो का मनोरंजन किया। संस्थान के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने संस्थान की तरफ से दैनिक जीवन मे उनके लिए उपयोगी समान  जिसमे चादर, साबुन, फल, नमकीन उन्हे प्रदान किया। वरिष्ठ पत्रकारों श्रीश सिंह ने कहा की  आश्रम में जहां रहने वाले वृद्धों का कोई अपना नहीं है, लेकिन गैरों के हाथों से जीवन के आखिरी पड़ाव पर सहानुभूति और देखभाल का जो मरहम लग रह रहा है, वो उन्हें अपनों के फर्ज जैसा ही लग रहा है।


 आश्रम के संचालक अमित सक्सेना ने बताया की यहाँ सभी वो हैं, जिनका अच्छा समय गुजर गया और जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे तो उन्हें उनके अपनों ने छोड़ दिया। यहां रहने के साथ-साथ सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। खाने को तीनों टाइम चाय-नाश्ता, भोजन उनकी आवश्यकता के हिसाब से दिया जाता है। चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धों के लिए ट्राइसाइकिल का इंतजाम है।
दैनिक जीवन में आवश्यकता वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और आरामदय घर प्रदान करने के लिए हम सब समर्पित हैं। कमल दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा की संस्थान का मिशन है की एक जरूरतमंदों का पोषण करना एवं प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा, सम्मान और स्वतंत्रता को महत्व देना है। वृद्धाश्रम में निवासरत सदस्यों को उत्तम देखभाल प्रदान करते रहेंगे और वृद्धजनों के सामाजिक स्तर, दैनिक क्रियाकलाप और मानसिक पोषण का ध्यान रखते एवं  निस्वार्थ रूप से संरक्षण करने में कार्यरत रहेंगे ।
कार्यक्रम मे सतीश, वरिष्ठ चित्रकार दिलीप कुमार, अब्बास, अमन उपाध्याय, महेंद्र गुप्ता, राजन दीप, उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने