औरैया // फफूंद रेलवे स्टेशन पर भावनगर से आसनसोल नाॅनस्टाप जा रही पारसनाथ एक्सप्रेस के आगे कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली करीब आधा घंटे तक ट्रेन के खड़े रहने के कारण डाउन ट्रैक बाधित रहा बुधवार शाम कानपुर की ओर जा रही थी डाउन 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस फफूंद रेलवे स्टेशन से अजीता मिश्रा (25) पुत्री यतेंद्र मिश्रा 196 एफ ब्लाक पनकी अचानक ट्रेन के आगे आ गई है जिससे वह गंभीर घायल हो गई हादसे के बाद डाउन रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन भी फफूंद और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच में खड़ी रही जीआरपी चौकी प्रभारी गंभीर हालत में युवती को दिबियापुर सीएचसी ले आए यहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया,जीआरपी चौकी प्रभारी जयकिशोर गौतम ने बताया कि शव की शिनाख्त भाई अभिषेक ने की है उसने बताया बहन एसएससी की तैयारी कर रही थी मृतका के पास एक बैग मिला है जिसमें कोचिंग की किताबें मिलीं हैं मृतका के सिर में ही चोट आई हैं
घटना को लेकर रही कई चर्चाएं भी रही फफूंद स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अचानक से ट्रेन के आगे युवती के आने पर स्टेशन के आस पास मौजूद यात्री भी दंग रह गए। जब तक लोग उसे ट्रैक से हटने के लिए कहते और कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन आ गई घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोग युवती के आत्महत्या किए जाने के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं करते रहे वहीं उसकी बैग से कानपुर का पता मिलने के बाद यह भी चर्चा रही कि वह कानपुर से फफूंद स्टेशन तक अकेले व किसी के साथ आई फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know