राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वृन्दावन।रुक्मिणी विहार क्षेत्र स्थित श्रीदिल्ली धाम में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में ब्रज रस महोत्सव आचार्य पीठाधीश्वर यदुनंदनाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत आशीर्वचन समारोह, सरस भजन संध्या एवं संत- बृजवासी- वैष्णव सेवा(प्रसादी) आदि के आयोजन भी संपन्न हुए।
आशीर्वचन समारोह में आचार्य पीठाधीश्वर यदुनंदनाचार्य महाराज ने कहा कि पुरुषोत्तम मास अत्यंत पावन व महिमामयी मास है। इसके अंतर्गत किया गया कोई भी पुण्य कार्य अन्य महीनों की अपेक्षा में अधिक फल प्रदान करता है। इसीलिए इसे अधिक मास भी कहा जाता है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व युवराज वेदांत आचार्य ने कहा कि पुरुषोत्तम मास भगवान विष्णु को अति प्रिय है।वहीं इसके स्वामी कहे जाते हैं।इस महीने के अंतर्गत जप-तप, पूजा-पाठ, भजन-साधना एवं अन्य सेवा कार्यों से भगवान विष्णु अत्यंत शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
इससे पूर्व संपन्न हुई सरस भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक विष्णु बावरा ने श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके अलावा भजन गायिका दीदी प्रीति राधे एवं वत्स बंधुओं ने भी अपने स्वरों के माध्यम से सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुकेश खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, त्रिलोक चंद्र शर्मा, हरेकृष्ण, डी.एम. मावरवला, रमेश भैया (मुम्बई), डॉ. राधाकांत शर्मा, नंदू खंडेलवाल,राजेंद्र भैया (लोनावाला), विष्णु खंडेलवाल, डी.डी. खंडेलवाल, गोपाल मोदी (जयपुर) आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know