उतरौला के ग्राम हरनीडीह लालगंज की एक अनुसूचित जाति की लड़की कुसुम लता भारती ने नीट 2023 क्वालीफाई कर अपने क्षेत्र, परिवार व पूरे समाज का नाम रोशन किया। अनुसूचित जाति समुदाय के शिक्षक पिता कल्लू भारती की पुत्री कुसुम लता भारती ने नीट 2023 में 6071 रैंक हासिल कर MBBS के लिए सेलेक्ट हुई।
इनको महामाया एलोपैथिक राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर में प्रवेश मिला है। कुसुम लता भारती ने बताया कि मेरा बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था। मुझे अपने क्षेत्र व समुदाय के लिए कुछ करना था। ताकि अपने समुदाय के बच्चों को प्रोत्साहित कर सकूं। कुसुम लता ने कहा कि क्षेत्र में नीट क्वालीफाई करने वाली मैं अनुसूचित जाति की पहली लड़की हूं और मुझे परिवार का बहुत समर्थन मिला। खासकर माता जी का। पहले दो प्रयास में मेरा सिलेक्शन आयुष के लिए हुआ था। माता जी को अटूट विश्वास था कि मैं एमबीबीएस के लिए स्थान प्राप्त कर सकती हूं। उन्होंने मुझे एक और मौका दिया और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए इस बार मैंने अच्छा रैंक हासिल कर एमबीबीएस में स्थान प्राप्त किया। कुसुम लता भारती के पिता बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक हैं। वहीं मां ग्रहणी हैं। बेटी की उपलब्धि पर दोनों बहुत खुश हैं। कुसुम लता ने कहा कि मेरी माता गृहणी हैं लेकिन गृहणी होने के बावजूद उनकी सोच अच्छी थी और मुझे उनका समर्थन बहुत मिला। शिक्षक पिता कल्लू भारती ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। इस उपलब्धि पर परिवार के लोगों ने कुसुम लता भारती का मुंह मीठा करा कर आशीष वचन दिया। बीएसए कल्पना देवी, जिले के पूर्व बीएससी श्रीरामचंद्र, रमेश यादव, डायट प्रवक्ता विजय निगम, सुरेंद्र बीईओ विनय चौधरी, सतीश कुमार, बिरहा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार, बामसेफ जिला अध्यक्ष युगल किशोर, जेई रामसनेही भारती, एडवोकेट ओपी सिंह, परसराम बौद्ध, एलआईसी के डीओ रवीश, मोहम्मद वसीम खान, शिक्षक मोहम्मद फिरोज, हामिद अली सुमेत अनेक शिक्षकों और एआरपी व अन्य लोगों ने बधाई दिया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know