मीरजापुर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को निर्माणाधीन विंध्य काॅरिडोर का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नई व पुरानी वीआईपी मार्ग के मुख्य गेट, पक्का घाट व कोतवाली मार्ग पर सड़क निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक को रात व दिन में शिफ्टवार कार्य कराकर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। ताकि कॉरिडोर का कार्य समय से पूरा किया जा सके। उन्होंने परिक्रमा पथ व प्रथम तल पर जाकर वहां चल रहे कार्यों की भी जानकारी ली। परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को कॉरिडोर की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know