उत्तर प्रदेश/मिर्जापुर:- मझवा ब्लाक क्षेत्र में भू माफिया व दबंगों के द्वारा जमीनों पर कब्जे की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था । लेकिन राजस्व टीम के अफसरों की लापरवाही के चलते भू माफियाओं की मौज है। हालांकि
स्थानीय राजस्व के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से संपत्तियों के अलावा गरीब व कमजोर व्यक्तियों की भूमियों पर अवैध कब्जा को हटाया नहीं गया है। कुछ दिन पहले थाना समाधान दिवस की बैठक में डीएम दिब्या मित्तल ने अधिकारियों को अवैध कब्जे हटाने तथा भूमाफियाओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया था । वहीं अधिकारियों की मानें तो थाना कछवा छेत्र व मझवा ब्लाक क्षेत्र में कोई भूमाफिया नहीं है। लेकिन अधिकांश इलाकों से आज भी अधिकारियों से लेकर, थाना दिवस व तहसील दिवस तक अवैध कब्जे और अतिक्रमण की शिकायतें पत्रक के माध्यम से पहुंच रही हैं। इन शिकायतों के बावत निस्तारण तो दूर अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई तक नहीं की जाती है। वही मझवा ब्लाक छेत्र के
ब्यासपुर ग्राम सभा की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा है । न राजस्व टीम इसके लिए कुछ कर रही है, और न ही सदर तहसील के एसडीएम साहब कुछ कर रहे है । वहीं मझवा ब्लाक क्षेत्र के ब्यासपुर गांव में पंकज उपाध्याय पुत्र स्व, उमाशंकर उपाध्याय, ग्राम बंधवा, थाना कछवा का मूल निवासी हैं, पीड़ित के द्वारा दिनांक,, 24 /4/ 2018, में विगत 5 वर्ष पूर्व आराजी नं, 308 रखबा 1395 वर्ग फीट का बैनामा कराकर बाउंड्री बनाकर काबिज था । जिसे बगल के गांव लच्छापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, के दबंग व भू माफिया लक्ष्मीकांत यादव, शशीकांत यादव, पुत्र प्यारे लाल यादव इन तीनों व्यक्तियों के द्वारा दिनांक, 9/ 1 /2023, को प्रथम बार, आराजी नं, 308 में बनी हुई बाउंड्री को तोड़ दिया था, पीड़ित के द्वारा थाना समाधान दिवस पर लिखित पत्रक देने के बाद, राजस्व टीम व पुलिस टीम के मौजूदगी में दिनांक 28 / 1 /2023 पुनः पुरानी स्थिति में बाउंड्री बनवाया गया था l कुछ दिन बाद फिर दबंग वं भू माफिया व्यक्ति लक्ष्मीकांत यादव के द्वारा दोबारा दिनांक, 14 / 4 / 2023 को बनी हुई बाउंड्री को तोड़कर अवैध कब्जे की नियत से बालू गिट्टी गिराया गया है, जिसकी विषय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद अभी तक शासन व प्रशासन की तरफ से विपक्षी द्वारा गिराए गए बाउंड्री को न तो बनवाया गया और ना ही दबंग व्यक्तियों पर कोई कानूनी कार्रवाई की गई, पीड़ित पत्रकार पंकज उपाध्याय के द्वारा दिनांक 9 /जनवरी /2023, से लेकर आज 17 /अगस्त /2023 तक, टोटल 13, बार , मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर थाना दिवस, तहसील दिवस, एसपी, व डीएम साहिबा तक लिखित पत्रक दिया गया, लेकिन कार्यवाही न के बराबर रहा, वही मझवा ब्लाक छेत्र के कानूनगो संजय सिंह पटेल , राजेन्द्र भारतीय, व
व्यासपुर ग्राम सभा के लेखपाल अभिषेक कुमार गौतम के द्वारा भूमाफिया व दबंग, व्यक्ति लक्ष्मीकांत यादव से मिलकर अवैध कब्जा करने की एवज में, 60 हज़ार रुपया लेकर दिनांक_ 9 / जनवरी / 2023 को बाउंड्री को गिरवा दिया था, इस बात की जानकारी विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला हैं, वहीं लगभग सात महीने से मुझ पीड़ित पत्रकार को कानूनगो संजय सिंह पटेल, राजेंद्र भारती व अभिषेक कुमार गौतम के द्वारा परेशान किया जा रहा हैं, अब मुझ पीड़ित पत्रकार पंकज उपाध्याय से 1, लाख 35, हज़ार रूपए की मांग मझवा ब्लाक छेत्र के राजस्व विभाग में तैनात कानूनगो संजय सिंह पटेल, व राजेन्द्र भारतीय के द्वारा मांग किया जा रहा है, और यह कहा जा रहा हैं कि इस रुपए को जिले में बैठे उच्च अधिकारियों तक देना होता है, अगर रुपया दे देंगे तो आपका आराजी नं, 308 की पैमाइश कर जमीन आपकी दे दी जाएगी, अन्यथा मौके पर आपकी जमीन नहीं हैं, ऐसा कहना कानूनगो का है, मैं शासन व प्रशासन से यह मांग करता हूं कि, विशेष टीम गठीत करके जांच कर ऐसे घूसखोर अधिकारी व कर्मचारी को नौकरी से हमेशा के लिए बर्खास्त किया जाए और इनकी संपत्ति की जांच की जाए, वही मझवा ब्लाक क्षेत्र में दूसरे ईमानदार कानूनगो को नियुक्त किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know