औरैया // प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों को लेकर उप निर्वाचन के लिए मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन आवेदकों की ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन कराया। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आवेदन जमा कराए गए
सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत सहबदिया के रिक्त प्रधान पद के लिए पांच लोगों ने आवेदन दाखिल किए वहीं बिधूना ब्लाक की कीरतपुर के प्रधान पद के लिए तीन नामांकन हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अछल्दा वार्ड-27 के लिए तीन आवेदन जबकि भाग्यनगर के वार्ड-57 के लिए 11 नामांकन भरे गए,ग्राम पंचायत सदस्यों के 11 रिक्त पदों के लिए 13 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से नौ पदों के लिए केवल एक आवेदन होने के चलते निर्विरोध जीतने का रास्ता साफ हो गया खानपुर-फफूंद के दो वार्डों में चुनाव होने के बाद ग्राम पंचायत सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी,ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुए आवेदन में ऐरवाकटरा के सराय कछवा-एक आवेदन अछल्दा के कमारा वार्ड-6 के लिए एक आवेदन दशहरा में वार्ड-10 के लिए-एक आवेदन,औरैया सलैया के लिए-एक आवेदन मढ़ापुर वार्ड-9 के लिए-एक आवेदन,वैसुधंरा के दो वार्डों के लिए-दो आवेदन,रानीपुर में सदस्य पद के लिए-एक आवेदन तुर्कीपुर फफूंद में सदस्य के लिए-एक आवेदन,खानपुर फफूंद के दो वार्डों में-चार आवेदन हुए सभी आवेदन जमा करा लिए गए हैं उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए आवेदन ज्यादा आए हैं ग्राम पंचायत सदस्य के 11 पदों में से नौ सीटों पर एक-एक आवेदन आया है ऐसे में नौ सीटों पर निर्विरोध की स्थिति है सभी नौ आवेदकों को गुरुवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने