*मंदिर में रचाई शादी, बेटे का खतना कराने की बात पर खुली पोल*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

बीकापुर , अयोध्या
============
 कोतवाली क्षेत्र के भग्गू जलालपुर में समुदाय विशेष के एक व्यक्ति ने मुंबई में रह रही गोरखपुर निवासी दो बच्चों की मां से अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में शादी रचा ली। चार दिन पहले युवक मुंबई से अपने घर पहुंचा तो पत्नी दंग रह गई और अपने बच्चों सहित कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।

गोरखपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी गांव हाटा जनपद गोरखपुर निवासी सुभाष के साथ हुई थी, जिससे 13 वर्ष का पुत्र और एक वर्ष की पुत्री है। जब उसकी पुत्री पेट में थी तभी उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद उसकी खोली के बगल में मुंबई में रहने वाले आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाई। अपना नाम दिलीप बताया और उसके साथ शादी की इच्छा जताई। इसके बाद मंदिर में जाकर शादी कर ली। करीब चार दिन पहले आरोपी उसे अपने साथ लेकर अपने गांव भग्गू जलालपुर आया। यहां किसी स्थान पर ले जाकर विवाह कर लिया। इसके बाद उसके पुत्र को खतना कराने के लिए ले जा रहा था।

जब विरोध किया तो बताया कि उसका असली नाम शाहनवाज है। उनके पिता का नाम मोहम्मद इदरीश है। कहा कि तुमको यहां पर मुस्लिम रीति-रिवाज से रहना पड़ेगा। महिला का कहना है िक वह पढ़ी-लिखी नहीं है। आरोपी जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि पहचान छिपाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने