मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा एल0पी0जी0 सिलेण्डर के मूल्य में 200 रु0 की कटौती तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन का वितरण प्रारम्भ करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया
यह निर्णय रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर देश व प्रदेश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री जी का उपहार : मुख्यमंत्री
लखनऊ : 29 अगस्त, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भारत सरकार द्वारा एल0पी0जी0 सिलेण्डर के मूल्य में 200 रुपये की कटौती तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन का वितरण प्रारम्भ करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह निर्णय रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर देश व प्रदेश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री जी का उपहार है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में कटौती से प्रदेश के आमजन को बहुत राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने 30 अगस्त, 2023 से देश भर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एल0पी0जी0 सिलेण्डर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेण्डर की कटौती का निर्णय लिया है। इससे सभी एल0पी0जी0 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
यह भी उल्लेखनीय है कि यह कटौती प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know