मथुरा पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर चावल माफिया लक्ष्मण गोयल के यहां सरकारी चावल को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई करने के दौरान बड़ी मात्रा में चावल बरामद किया और f.i.r. की गई थी ! उसी दिन से चावल माफिया ने अपने गुर्गों से रेकी करवाते हुए दिनांक 1 अगस्त 2023 को दोपहर 12 अपने आवश्यक काम से पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता गांव व पोस्ट राल जनपद मथुरा गए हुए थे ! गांव व पोस्ट राल से अपने घर लौटते समय दोपहर 1:00 गांव खुशीपुरा के पास पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता को एक नीले रंग की कार के द्वारा ओवरटेक करके सुनसान जगह पर घेरते हुए अपनी कार मुकेश कुमार गुप्ता की मोटरसाइकिल के आगे लगाकर रोक लिया गया ! पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता कुछ समझ पाते उससे पहले हमलावरों ने लाठी-डंडे हत्यारों से हमला कर दिया हमलावरों ने ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख मौके से भाग खड़े हुए जिससे मुकेश कुमार गुप्ता को गंभीर चोटें आई ! पीड़ित पत्रकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय एसएसपी शैलेश पांडे को अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पत्रकार को जैंत थाने भेज दिया जैंत थाने ने राल चौकी भेज दिया चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह ने घटना को झूठलाते हुए घटना होने से किया इनकार न ही पीड़ित को नहीं कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई पीड़ित पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित से संपर्क किया और उनके कार्यालय पहुंचकर गंभीर घायल पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने साथ हुई घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मांगा सहयोग घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़ित को घटनास्थल पर ले जाकर अपनी तरफ से की जांच, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पांच चश्मदीद ढूंढ निकालें ! पांचो चश्मदीद गवाहों के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित के बयान लिए ! बयान के बाद सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित ने सीओ सदर प्रवीण मलिक को फोन पर घटना की जानकारी देने के साथ कार्यवाही की मांग के बोला उन्होंने तुरंत थाना जैंत के थानाध्यक्ष को एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए बोला तब जाकर f.i.r. हुए लेकिन f.i.r. नामजद होने के बाद भी अभी तक नहीं हुए कोई भी कार्रवाई
पत्रकार मुकेश कुमार गुप्ता पर हुआ जानलेवा हमला चौकी इंचार्ज ने बताया घटना को झूठा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know