औरैया // रोडवेज डिपो परिसर में यात्रियों को निशुल्क शौचालय की सुविधा सितंबर माह से मिलनी शुरू हो जाएगी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से भेजे गए स्टीमेट के तहत परिसर में जल्द ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू कराया जाएगा इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी रोडवेज डिपो में रोजाना सैंकड़ो की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है मूलभूत सुविधाओं में पेयजल व प्रतीक्षालय के अलावा अभी तक शौचालय के लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ती थी ठेके के तहत परिसर में एक शौचालय फिलहाल संचालित है यात्रियों को निशुल्क शौचालय मुहैया कराने के लिए डिपो की ओर से छह माह पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया जिसके बाद 30 हजार रुपये का स्टीमेट शौचलय के लिए मिला है जगह रेखांकन को लेकर गुरुवार को यात्री प्रतीक्षालय समीप स्थान का चयन किया गया लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए डिपो परिसर में अब पर्याप्त सुविधाएं होंगी,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया रोडवेज डिपो अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि यात्रियों को निशुल्क शौचालय की सुविधा देने के लिए निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से चयनित ठेकेदार इसे पूरा करेंगे यात्री प्रतीक्षालय समीप जगह चिह्नित कर ली गई है सितंबर तक काम पूरा हो जाएगा।
औरैया :- रोडवेज डिपो में जल्द मिलेगी यात्रियों को निशुल्क शौचालय की सुविधा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know