उतरौला(बलरामपुर) अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरा माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अशफाक खा ने किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों व उपस्थित छात्रों को विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के कर्तव्य एवं भावना को लेकर शपथ दिलाई गई। इस अमृत महोत्सव में ९ अगस्त से शुरू हो रहे पखवारे में वृक्षारोपण,गांव की सफाई, आजादी में शहीद वीरों की याद समेत विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान प्रतिनिधि अशर्फी लाल ने स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह में पूर्व बीडीसी राधेश्याम यादव, सचिन अनिल पटेल, भगवत प्रसाद मिश्र, रोजगार सेवक वंशीधर, महिला शिक्षक मीना कुमारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know