राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।रुक्मिणी विहार रोड़ (निकट केशव धाम) स्थित भागवत पीठ आश्रम में सत्य सनातन सेवार्थ संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट,वृन्दावन के द्वारा पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष्य में चल रहे सप्तदिवसीय 26वें श्रावण झूलन महोत्सव के अंतर्गत भागवत पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य मारुतिनंदन "वागीश" महाराज ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा  श्रवण कराते हुए कहा कि यदि हम लोग धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म हमारी रक्षा करेगा।हम सभी सनातनी हैं। इसलिए हम सभी को सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए।क्योंकि इस पर चारों ओर से आक्रमण हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज से वंचित व्यक्तियों के उत्थान में सहयोग करना ही राष्ट्र निर्माण की पहल है।समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है।इसीलिए हमारा परम् कर्तव्य है कि हम सभी राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर अपना सच्चा राष्ट्र धर्म निभाएं।
इस अवसर पर यूपी पावर कारपोरेशन के डायरेक्टर ए.के. तिवारी,युवराज श्रीधराचार्य महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, अरुण बंसल, मधु श्रॉफ, आदर्श बंसल, रानी आहूजा, डॉ. राधाकांत शर्मा, मनोज चौधरी व मोहन गर्ग आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।मंच संचालन दीपक गोस्वामी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने