औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुरुवार को विकासखंड ऐरवाकटरा के बढि़न स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया कई कार्य अधूरे देखकर ठेकेदार से नाराजगी जताई अधिकारियों व कार्यदायी संस्था पैक्सफिट के इंजीनियर को तेजी से अधूरे काम पूरे करने के निर्देश दिए कहा कि सितंबर माह में हस्तातंरण प्रक्रिया पूरी हो जाए दो अक्टूबर को यहां खेलकूद प्रतियोगिता होनी चाहिए जिलाधिकारी को मैदान का समतलीकरण व पानी की टंकी कार्य अधूरा मिला इसके साथ ही कराए कार्यों की गुणवत्ता देखी भोजन कक्ष, चेंजिंग रूम, टॉयलेट, बाथरूम, पवेलियन सिटिंग एरिया व चाहरदीवारी आदि के कार्यों को बारीकी से परखा, जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन कराने के लिए प्रक्रिया तेजी से किए जाने के निर्देश दिए स्टेडियम को पूर्णतया तैयार कर सितंबर माह में हस्तांतरित करा दिया जाए जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि दो अक्टूबर को स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिलाएं इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी बबन प्रसाद मौर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने