फोटोग्राफी कला में उत्कृष्ट कार्य के लिये नम्रता मोराने को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित।
मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर उपज मंडी हरदा में आयोजित किये गए कार्यक्रम में बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा जिले के विभिन्न कलाकारों एवम उत्कृष्ट कार्य के लिये लोगो को भी सम्मानित किया गया। जिसमें फोटोग्राफी कला में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिटिया कु. नम्रता मोराने को सम्मानित किया गया। मंत्री पटेल ने बिटिया नम्रता के हुनर और कला की प्रशंसा की एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि बिटिया नम्रता मोराने ने
जिले की पहली लेडी फोटोग्राफर के तौर पर अपनी फोटोग्राफी कला के लिए प्रसिद्धि पाई है। बिटिया ने अपने पिता से फोटोग्राफी कला को सीखकर अपना कैरियर बनाकर वह हरदा की एक मात्र लेडिस फोटोग्राफर बन गयी है।
हरदा की इस बेटी नम्रता मोराने पूर्व में भी गोवा में अखिल भारतीय फोटोग्राफी एवम युवा उत्सव अन्य जगह प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित हो चुकी है।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know