जौनपुर। ग्राम रोजगार सेवक ने शान्ति पूर्ण अनुरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
नौपेड़वा,जौनपुर। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को विकास खण्ड बक्शा जनपद जौनपुर में विकास खण्ड के समस्त रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों की बैठक आशीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि एकता समिति के आवाहन पर हर विकास खण्ड पर बैठक अनुरोध प्रदर्शन कर 8 सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी महोदय को दिया गया। जिसमें 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया गया था। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने अपने मुख से मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए निम्नवत घोषणाएं की थी।
-मनरेगा कर्मियों के लिए एचआर पॉलिसी एक माह में लाएंगे।
–ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेना होगी।
–ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ा जाएगा।
–ईपीएफ की समस्या
मुख्यमंत्री के द्वारा मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में उक्त घोषणाएं किए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक शासनदेश निर्गत नहीं किए गए। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों में रोष है। मुख्यमंत्री जी को याद दिलाने के लिए आज हम लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी आवाज उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी सचिन पांडेय, राजू ऑपरेटर,महेंद्र यादव, रमाकांत यादव, विपिन सिंह, ओम प्रकाश, विवेक कुमार सिंह, जयशंकर यादव, रविंद्र यादव, प्रदीप कुमार, मनीषा विश्वकर्मा, पूजा देवी, इन्दु देवी, उमला गौतम, आदि दर्जनों रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know