जौनपुर। जब से भाजपा सरकार आया है प्रदेश में आरजकता का माहौल- समाजवादी पार्टी

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक व वरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
       
डॉ पाल ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आया है प्रदेश में आरजकता का माहौल है आम लोग दहसत में जिन्दगी जीने पर मजबूर हैं। आज हम सभी लोग जौनपुर में बढ़ते अपराध वह अपराधी मामले हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाओं में जनपद में जनमानस में भय व्याप्त है। जिला प्रशासन व शासन में जिम्मेदार पदों बैठे हुए लोग अपनी नाकामियां को छुपाने के लिए समाज के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक नौजवान को फर्जी और मनमानी ढंग से गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में फंसा कर उनके पैतृक सम्पत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा में आम आदमी को संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। बिना नोटिस के लोगों संपत्ति मकान प्रतिष्ठान, स्कूल तक सील किया जा रहा है जिससे आम जनमानस में गुस्सा है जो पुलिस प्रशासन की तानाशाही है। दिन प्रतिदिन कहीं न कहीं हत्या हत्या का प्रकार प्रयास गोली चलना छिनैती, बलात्कार आदि जैसे जंघन्य घटनाएं सामने आती जा रही है व जनपद के विभिन्न तहसीलों थाना ब्लॉक मुख्यालय पर लूट मची है और अत्याचार अपने चरण पर है सिंचाई के लिए नहरो में पानी का अभाव है व बिजली की कटौती किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश न होने के कारण किसान और बेहाल हो गया है और महंगाई की मार झेल रहा है।
        
ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से विधायक पंकज पटेल, राजनाथ यादव, श्रवण जयसवाल, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, विवेक रंजन यादव, अंखड यादव हिरालाल विश्कर्मा मेवालाल गौतम राजकुमार बिन्द, भारत यादव,साजिद अलीम, अमजद अली, निजामुद्दीन अंसारी बरसातूसरोज दूबे,डॉ जंग बहादुर यादव समर बहादुर यादव एडवोकेट मुन्ना यादव, राजबहादुर यादव लकी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने