उतरौला/ बलरामपुर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार द्वारा उतरौला क्षेत्र में संचालित 
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
बीईओ सतीश कुमार ने बताया कि ग्राम जनुका में मदरसे की अस्थाई मान्यता पर एन आर एच पब्लिक जूनियर हाई स्कूल अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन पाया गया। मदरसे की मान्यता पांचवीं कक्षा तक है और कक्षाएं आठवीं तक संचालित होती मिलीं।
 भवन मानक के अनुसार नही था। कन्वेन्ट स्कूल की किताबें लागू है। छात्रों से प्रवेश शुल्क के नाम पर पांच सौ रुपए तथा 250 रुपया मासिक शुल्क वसूला जा रहा था। विद्यालय में एस आर रजिस्टर नही था । यूडायान कोड नहीं है ।कुछ कक्षाये टीन शेड में संचालित पाई गई।
प्रवन्धक मंजूर अहमद व प्रधानाचार्य मोहम्मद हारून द्वारा समुचित दस्तावेज के बगैर विद्यालय में छात्रो का प्रवेश पाया गया।
खजुहा चौराहा पर बगैर मान्यता केवी पाण्डेय पब्लिक स्कूल कक्षा 8 तक संचालित पाया गया।
 मौके पर मान्यता से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। बीईओ द्वारा अवैध रूप से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त इन विद्यालयों को तत्काल बंद करने, बच्चों को पास के सरकारी विद्यालय में प्रवेश कराने का नोटिस जारी करते हुए निर्देश प्रधानाचार्य व प्रवन्धक को दिया गया। 
आवश्यक कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने